Header Google Ads

CBI के दफ्तर में हुआ कोरोना विस्फोट, एक साथ 68 कर्मचारी निकले पॉजिटिव

 मुंबई के CBI ऑफिस में 235 लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 68 कर्मचारी पॉजिटिव पाए गए. बता दें कि मुंबई में कोरोना के मामलों ने शनिवार को रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि देखी गई है.

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) स्थित सीबीआई के कार्यालय (CBI Office) में कार्यरत लगभग 68 कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं. केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

235 लोगों की कोरोना जांच

उन्होंने बताया कि CBI ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका (BMC) को बीकेसी कार्यालय में कार्यरत 235 लोगों की कोविड-19 जांच करने के लिए कहा था.उन्होंने कहा, 'इन 235 लोगों में 68 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. जांच कराने वालों में अधिकारी भी शामिल थे. संक्रमितों को घर पर क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है.'

मुंबई में कोरोना के रिकॉर्ड मामले

आपको बता दें कि मुंबई में शनिवार को कोरोना के 20,318 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई. मुंबई में इस समय 120 इमारतों को सील कर रखा है. शहर में लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. यहां ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में भी इजाफा होता जा रहा है.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.