Header Google Ads

Big Announcement: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, इन 5 बाजारों की बदलेगी रंगत

दिल्ली के मशहूर बाजारों को लेकर अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा फैसला लिया है. पहले फेज में 5 बाजारों की कायापलट करने की बात की गई है.


दिल्ली के सरोजनी बाजार को देश की लड़कियों का सबसे पसंदीदा बाजार कहा जाता है. वहीं खारी बावली में देश भर से लोग ड्राईफ्रूट्स और मसाले लेने आते हैं. राजधानी के ऐसे ही 5 मशहूर बाजारों को लेकर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है. अब ऐसे 5 बाजारों की रंगत बदलने वाली है.

CM केजरीवाल ने सोमवार को यह ऐलान किया है. उन्होंने बताया कि दिल्ली में साढ़े 3 लाख दुकाने हैं जिनमें साढ़े 8 लाख लोग काम करते हैं. अब वह इन बाजारों की ब्रांडिंग करके देश  और दुनिया के सामने पेश करेंगे.


फेज 1 में 5 बाजारों को चुना गया

इस योजना में दिल्ली के कई बाजारों को री-डेवलप करने की बात कही गई है. लेकिन इसके फेज 1 में 5 बाजारों की कायापलट की जाएगी. इनमें कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजनी नगर, कीर्ति नगर शामिल हैं.

कमेटी ने किया दौरा

इस मामले में दिल्ली सरकार के पास 49 एसोसिएशन ने आवेदन भेजे हैं. इसके लिए 8 सदस्यों की कमेटी बनाई गई जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. कमेटी ने बाजारों का दौरा भी किया है.

ये भी पढ़ें:हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Nukkad Live Letest News पर।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.