मानखुर्द पुलिस ने मुंबई में मोबाइल फोन चुराने और विदेशों में बेचने वाले एक गिरोह को गिरफ्तार किया है।
मानखुर्द पुलिस मुंबईकरों से मोबाइल फोन चुराकर विदेश में बेचने वाले सात लोगों के एक गिरोह को गिरफ्ता किया है. पुलिस ने इनके पास से कुल 17 लाख 85 हजार रुपये के 78 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
सात लोगों के एक गिरोह को गिरफ्तार किया है, जो मुंबईकरों से मोबाइल फोन चुराकर नेपाल, बांग्लादेश, कोलकाता, उत्तर प्रदेश में बेचते थे.
मानखुर्द पुलिस फिलहाल मोबाइल फोन के आईएमईआई नंबर और चोरी के स्थान के आधार पर उसके मालिकों का पता लगा रही है।
घाटकोपर-मानखुर्द लिंक रोड पर मोबाइल फोन जबरन ले जाने के मामले में खबरी द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गोवंडी के शिवाजीनगर से मानखुर्द पुलिस ने 25 वर्षीय चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उस व्यक्ति को भी हिरासत में लिया, जिसे उसने चोरी का मोबाइल बेचा था और युवक के चोरी हुए मोबाइल सहित 31 मोबाइल बरामद किए। इसके पास 21 महंगे एपल फोन भी थे।
पुलिस फिलहाल इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
0 Comments