Header Google Ads

Railway Accident; सीएसएमटी स्टेशन पर टला लोकल का बड़ा हादसा, लोकल पटरी से उतरकर बफर से टकराया

मुंबई में हार्बर रेलवे ( हार्बर रेलवे लोकल ) यातायात बाधित हो गया है। सीएसएमटी स्टेशन पर एक स्थानीय डिब्बा पटरी से उतर गया । ऐसे में इस रूट पर लोकल का शेड्यूल चरमरा गया है. 

फिलहाल इस रूट पर यातायात बहाल करने का काम किया जा रहा है.

पनवेल लोकल पनवेल की जगह सीएसएमटी (पनवेल सीएसएमटी लोकल न्यूज) स्टेशन से पीछे की ओर चले गए। नतीजतन, स्थानीय कोच फिसल कर प्लेटफॉर्म से जा टकराया। स्थानीय बफर भी मारा। इससे यात्रियों को अब भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.घटना सुबह करीब दस बजे की है।.स्थानीय कोच के प्लेटफॉर्म से टकराने के तुरंत बाद रेलवे प्रशासन ने घटना की जानकारी ली.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.