Header Google Ads

एक घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटके महाराष्ट्र नासिक

 एक घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटके महाराष्ट्र नासिक.


महाराष्ट्र के नासिक में मंगलवार को एक घंटे के भीतर भूकंप के तीन झटके महसूस किए गए। अच्छी बात यह है कि इन झटकों में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि भूकंप की तीव्रता कम थी।

लेकिन एक घंटे के भीतर तीन भूकंप के झटकों ने लोगों को डराने का काम जरूर किया।

इस भूकंप का केंद्र नासिक ऑब्सरवेटरी से 16-20 किलोमीटर दूर डिंडोरी तालुका में था। 

आपको बता दे भूकंप का झटका रात 6.58 बजे, दूसरा 9.342 बजे और तीसरा झटका 9.42 बजे महसूस किया था। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 3.4, 21 और 1.9 दर्ज की गई। डिंडोरी गांव के आसपास भी भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि इस भूकंप में किसी भी तरह की जान माल की क्षति नहीं हुई है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.