Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Madhya Pradesh: इंदौर में आपसी विवाद में एक पक्ष ने फेंका बम, विस्फोट में एक की मौत 15 घायल

दो पक्षों में आपसी विवाद इतना बड़ा कि एक पक्ष ने भीड़ में आकर बम फेंक दिया. जिसमें पंद्रह लोग  घायल हाे गए. एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है.


इंदौर जिले की महू तहसील के बडगोंदा थाना क्षेत्र के बेरछा गांव में काैशल परिवार के लाेगाें में आपसी विवाद हाे गया. देखते ही देखते ये विवाद इतना बड़ गया कि इसमें एक पक्ष ने भीड़ में आकर बम फेंक दिया. जिसमें पंद्रह लोग  घायल हाे गए. एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जिसमें पंद्रह लोग घायल बताए जा रहे हैं.

यहां बेरछा गांव में आपसी विवाद काे लेकर काैशल परिवार के सुनील काैशल व दिनेश काैशल किसी बात को लेकर विवाद कर रहे थे. इस दाैरान यहां पर एक पक्ष से काेई बम लेकर आया व भीड़ में बम फाेड़ दिया. जिससे बम के छर्रे लगने से पंद्रह लाेग घायल हाे गए. इसमें कपिल, वैभव, गाैतम, नवीन, भूरूसिंह, महेंद्र, विपिन, गाेपाल, विवेक, दिनेश व सुनीता घायल है.

इसमें वैभव, जितेंद्र सहित चार गंभीर रूप से घायल हाे गए. जिसके बाद सभी घायलाें काे मध्यभारत अस्पताल लाया गया. सूचना मिलते ही एसडीएम अक्षत जैन,पुलिस ग्रामीण अधीक्षक भगवत सिंह विरदे एएसपी शशिकांत कनकने,तहसीलदार अभिषेक शर्मा आदि अस्पताल पहुंचे.

Post a Comment

0 Comments