Miss Diva Universe 2022: मिस दीवा यूनिवर्स का ताज Divita Rai ने अपने नाम कर लिया है. दिविता 71वें मिस यूनिवर्स पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी.
दिविता राय की जिंदगी के बारे में बात करें तो वे भारत के कई शहरों में रह चुकी हैं. दिविता का जन्म कर्नाटक में हुआ लेकिन पिता की नौकरी के चलते अलग-अलग शहरों में वे बड़ी हुईं. 23 वर्षीया दिविता आर्किटेक्ट हैं और पेशे से मॉडल हैं.
दिविता को बहुत सी एक्टीविटीज का शौक भी है जिनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, गाने सुनना, किताबें पढ़ना और पेटिंग भी शामिल है.
मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का ताज पाने के बाद दिविता के लिए अपनी खुशी को काबू में करना मुश्किल हो गया था. मिस यूनिवर्स के ऑफिशियल के इंस्टाग्राम (Instagram) पेज पर एक वीडियो में दिविता यह कहते हुए नजर आईं कि, "यह बहुत ही अलग महसूस हो रहा है. आखिरकार मेरे सिर पर यह (ताज) है. यह भरोसा कर पाना मुश्किल है. मेरे पास शब्द नहीं हैं. यह बहुत अलग है."
दिविता के विनिंग गाउन (Winning Gown) की बात करें तो वे पिंक गाउन में नजर आ रही हैं जिसकी कमर पर कट्स लगे हैं. वहीं, गाउन का नेक हाल्टर डिजाइन का है और इस गाउन पर सीक्विन वर्क और फेदर्स भी दिख रहे हैं. दिविता के बाल वेवी रखे गए हैं और मेकअप भी सटल है. मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने इस मौके पर बरगंडी कलर के गाउन को चुना जिसमें उनकी खूबसूरती भी देखने लायक रही.
0 Comments