Header Google Ads

Rajasthan Weather Update: 66 साल बाद राजस्‍थान में सबसे ज्यादा बारिश, जुलाई महीने में रिकार्ड बारिश

पिछले साल यानी जुलाई 2021 में राज्य में 130.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की अधिकांश बारिश जुलाई व अगस्‍त महीने में होती है।

राजस्‍थान में लगातार बारिश हो रही है जिससे जुलाई के महीने में 66 साल बाद सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। जयपुर मौसम केंद्र के आंकड़ों के अनुसार इस साल जुलाई महीने में पूरे राजस्‍थान में औसतन 270 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो कि अबतक के औसत 161.4 मिलीमीटर से 67 प्रतिशत से ज्यादा है। इससे पूर्व 1956 में जुलाई माह में राज्य में सर्वाधिक 308.7 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।

पिछले साल राज्य में 130.8 मिलीमीटर हुई थी बारिश

पिछले साल यानी जुलाई 2021 में राज्य में 130.8 मिलीमीटर बारिश हुई थी। उल्लेखनीय है कि राजस्‍थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की अधिकांश बारिश जुलाई व अगस्‍त महीने में होती है। उसी दौरान राज्‍य में हिंदू कैलेंडर के हिसाब से सावन व भाद्रपद का महीना रहता है। इस साल सावन 18 जुलाई से शुरू हुआ था और 12 अगस्‍त तक चलेगा। यानी सावन लगभग आधा बाकी है और अगर राज्‍य में जुलाई माह की औसत बारिश की बात की जाए तो मौसम विभाग के मुताबिक राज्‍य में साल 1956 में यह 308.7 म‍िमी., 1908 में 288 म‍िमी., 1943 में 281.6 म‍िमी., 2022 में 270 म‍िमी., 2015 में 262.3 म‍िमी., 2017 में 252.3 म‍िमी.रही।

2002 में हुई थी सबसे कम बारिश

इसके अनुसार राज्य में वर्ष 2002 जुलाई में सबसे कम वर्षा हुई जो 7.2 म‍िमी.दर्ज की गई। उस साल पूरे मानसून सीजन के दौरान राज्य में केवल 175.6 म‍िमी. बारिश दर्ज की गई थी जो कि आज तक की रिकॉर्ड सबसे कम बारिश है। जुलाई माह में राज्‍य में सबसे अधिक बारिश पश्चिमी जिलों में हुई है। इसमें भी गंगानगर जिले में 252.3 मिलीमीटर बारिश हुई जो कि औसत (75.3 मिली.) से 235 प्रतिशत अधिक है। राज्य में इस बार मानसून ने 30 जून को दस्तक दी थी।

3 अगस्त से हो सकती है बारिश

बता दें कि बारिश का पहला दौर लगभग समाप्त हो चुका है और दूसरा दौर इस सप्ताह शुरू होने की पूरी उम्मीद है। मौसम विभाग के अनुसार 3 अगस्त से राज्य के उत्तरी व पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके अनुसार 4 अगस्त को पूर्वी राजस्थान के कोटा संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.