Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

दो हिस्ट्री चोर भी पुलिस की गिरफ्त मै जिन पर मुंबई के कई पुलिस थाने में 21 मामले दर्ज

 दो हिस्ट्री चोर भी पुलिस की गिरफ्त मै जिन पर मुंबई के कई पुलिस थाने में 21 मामले दर्ज



 ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन की हदूद के मुम्बई पनवेल हाईवे पर 25 अगस्त शाम के 6:48 बजे शिकायतकर्ता अपनी साइकल खड़ी करके एक पान की दुकान पर सिगरेट का आर्डर लेने गया वही दोनों गिरफ्तार आरोपी उसकी साइकिल लेकर फरार हो गए

वही शिकायतकर्ता अब्दुल इब्राहिम सय्यद (70) ट्रॉम्बे पुलिस थाने जाकर बताया के मेरी साईकल आईटीसी कंपनी की है जिस 990 सिगरेट के पैकेट थे जिसकी कीमत अंदाजा 78,516 है पुलिस को बताये वही पुलिस ने सी आर क्रमांक 463/2022 कलम 379,34 के तहत मामला दर्ज कर

वही ट्रॉम्बे पुलिस थाने के पी एस आई नाणेकर और उनकी टीम ने ट्रॉम्बे पुलिस थाने, गोवंडी पुलिस थाने, चेंबूर पुलिस थाने, आरसीएफ पुलिस थाने, सायन पुलिस थाने, भोईवाड़ा पुलिस थाने काळाचौकी पुलिस थाने की हुदूद के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू की है

 फोटाज मै मिले फोटो और इनफॉर्मल की मदद से 26 अगस्त को एग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन की हद से रोशन सरबजीत चौहान को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल हुई वही इसके दूसरे साथी की तलाश में पुलिस जुटी रही और आखिर कार 4 सितंबर रात के 3 बजे सुल्तान इस्माइल शेख को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की और इसी के पास से सारा माल बरामद हुआ

 गिरफ्तार आरोपियों पर लवकर पुलिस थाने मै एक मामला दर्ज एन एम जोशी पुलिस थाने एक मामला दर्ज अग्रिपड़ा पुलिस थाने मै 17 मामले दर्ज है, डी बी मार्ग पुलिस थाने मै एक मामला दर्ज, सायन पुलिस थाने मै एक मामला दर्ज, इतने पुलिस थाने मै मामले दर्ज है

ट्रॉम्बे पुलिस थाने की वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रेहाना शैख़ व क्राइम पी आई फरीद खान मार्गदर्शन पर जाँच टीम बनाई गई थी जांच टीम पी एस आई शरद नाणेकर, धुमाल, लेम्भे, कसार, देशमुख, खुटाळे शामिल रहे

Post a Comment

0 Comments