Header Google Ads

Maharashtra: महाराष्ट्र के पालघर जिले में फैक्ट्री का सिलेंडर फटा, तीन की मौत, आठ बुरी तरह झुलसे

Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) में एक हाइड्रोजन गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ. यहां पर एक फैक्ट्री में आग लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई.


महाराष्ट्र में पालघर (Palghar) के वसई (Vasai) में बुधवार को एक हाइड्रोजन गैस सिलेंडर (Hydrogen Gas Cylinder) में हुए विस्फोट से बड़ा हादसा हुआ. सिलेंडर फटने से फैक्ट्री में लगी आग से कम से कम तीन मजूदरों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए.

इस घटना को लेकर जिला आपदा प्रबंधन टीम के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना दोपहर करीब तीन बजे चंद्रपाड़ा इलाके में स्थित बिजली के उपकरण बनाने वाली कंपनी में हुई. इस हादसे में तीन मजदूरों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

इससे पहले 29 जून को पालघर में एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. पालघर के तारपुर में मिडक इंडस्ट्रियल एरिया(Midc Industrial Area) में केमिकल फैक्ट्री में एक के बाद एक हुए धमाकों से लगी आग ने भीषण रूप ले लिया. इस आग लगने की वजह से आस-पड़ोस में भी अफरातफरी का माहौल बन गया था और घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया था.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.