Header Google Ads

Mann Ki Baat: कुनो नेशनल पार्क में आम लोग कब से देख पाएंगे चीता? पीएम मोदी ने बताया

 Mann Ki Baat: कुनो नेशनल पार्क में आम लोग कब से देख पाएंगे चीता? पीएम मोदी ने बताया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कूनो नेशनल पार्क में चीतों की देखभाल के लिए टास्क फोर्स का गठन किया गया है. यह टास्क फोर्स अनुशंसाओं के आधार पर बनाई गई है. यही टास्क फोर्स फैसला करेगी कि आम लोग इन चीतों को कब से देख सकेंगे. अपने ‘मन की बात’ के 93वें एपिसोड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- ‘दोस्तों एक टास्क फोर्स बनाई गई है. ये टास्क फोर्स चीतों की निगरानी कर रही है और यह भी देख रही है कि ये चीते कैसे खुद को यहां के वातावरण के अनुकूल बना रहे हैं. इस आधार पर कुछ महीनों बाद फैसला किया जाएगा और आप सभी इन चीतों को देख सकेगे.’

उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में रहने वाले लोगों ने चीतों की वापसी पर खुशी जाहिर की है. 130 करोड़ भारतीय खुश हैं, उन्हें गौरव महसूस हो रहा है. यह भारत का प्रकृति के प्रति प्रेम है. उन्होंने ‘मन की बात’ में कहा कि चीतों को लेकर लोगों का आम सवाल था कि उन्हें नामीबिया से लाए गए चीतों को देखने का मौका कब मिलेगा. इस बीच मोदी ने जनता से चीतों के नाम और चीता कैंपेन का नाम सुझाने के लिए आमंत्रित किया

पीएम ने लोगों को सौंपा ये काम
उन्होंने आगे कहा- तब तक मैं आपको एक काम सौंपता हूं. इसके लिए माय गॉव प्लेटफॉर्म पर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस पर मैं लोगों से कुछ चीजें पूछुंगा. हम चीतों के लिए जो अभियान चला रहे हैं उसका नाम क्या हो? क्या हम सारे चीतों के नाम रखने पर भी विचार कर सकते हैं? उन्हें किन नामों से पुकारा जाना चाहिए? नामकरण होना अच्छा है, क्योंकि हम अपने समाज, संस्कृति, परंपरा और विरासत से जुड़ी के प्रति आसानी से आकर्षित होते हैं.

आपको मिल सकता है ये मौका
मोदी ने कहा, ‘आप केवल नाम बताने तक ही सीमित न रहें. यह भी बताएं कि हमें जानवरों के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए. हमारे मौलिक कर्तव्यों में भी इस बात पर जोर दिया गया है कि हम जानवरों का सम्मान करें. मैं आप सभी से इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अपील करता हूं. क्या पता, इस प्रतियोगिता को जीतने के एवज में चीतों को सबसे पहले देखने का मौका आपको मिले.’

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.