Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

MP News: इंदौर विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर लगी आग, अफरा-तफरी का माहौल

इंदौर विकास प्राधिकरण की चौथी मंजिल पर अचानक आग लग गई। चौथी मंजिल पर ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी का ऑफिस है, जहां पर आग लगी है.

मध्यप्रदेश में इंदौर विकास प्राधिकरण की बिल्डिंग की चौथी मंजिल पर रविवार शाम को अचानक आग लग गई। विकास प्राधिकरण की चौथी मंजिल पर ओरियंटल इंश्योरेंस कंपनी का कार्यालय है। बताया जा रहा है कि इंश्योरेंस कंपनी के ही कार्यालय में आग लगी है। आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गईं हैं।  

दमकलकर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। आग कैसे लगी अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।


दमकल की गाड़ियां काफी लेट पहुंची आग बुझाने...

इंदौर विकास प्राधिकरण बिल्डिंग रेसकोर्स रोड पर स्थित है। मौके पर कई दमकल की गाड़ियां पहुंच गई हैं। दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन लोगों का कहना है कि आग का सूचना के काफी देर बाद दमकल की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची, तब तक आग जोरदार तरीके से धधक रही थी।

Post a Comment

0 Comments