Header Google Ads

Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस अध्‍यक्ष की रेस से बाहर हुए अशोक गहलोत, क्‍या बने रहेंगे सीएम? 48 घंटे के अंदर सोनिया गांधी करेंगी किस्‍मत का फैसला

 Rajasthan Political Crisis: कांग्रेस अध्‍यक्ष की रेस से बाहर हुए अशोक गहलोत, क्‍या बने रहेंगे सीएम? 48 घंटे के अंदर सोनिया गांधी करेंगी किस्‍मत का फैसला.

राजस्थान में कांग्रेस के ऊपर से सियासी संकट के बादल अभी पूरी तरह नहीं छटे हैं. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष एक-दो दिन में फैसला लेंगी. गुरुवार को सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने कहा कि वो कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. यानी इस रेस से उन्होंने खुद को बाहर कर दिया. लेकिन क्या वो राजस्थान के सीएम बने रहेंगे, इस पर अब 48 घंटे के भीतर फैसला होना है.

अशोक गहलोत ने जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक नहीं हो पाने और संबंधित घटनाक्रम के लिए अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफी मांगी और कहा कि वह अब अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे. सोनिया गांधी के आवास ‘10 जनपथ’ पर उनसे मुलाकात के बाद गहलोत ने यह भी कहा कि उनके मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के बारे में फैसला सोनिया गांधी करेंगी. पार्टी की राजस्थान इकाई में संकट पैदा होने के बाद गहलोत पहली बार दिल्ली पहुंचे हैं.

अशोक गहलोत ने कहा, ‘‘मैं पिछले 50 वर्षों से कांग्रेस का वफादार सिपाही रहा हूं...जो घटना दो दिन पहले हुई उसने हम सबको हिलाकर रख दिया. मुझे जो दुख है वो मैं ही जान सकता हूं. पूरे देश में यह संदेश चला गया कि मैं मुख्यमंत्री बने रहना चाहता हूं इसलिए यह सब हो रहा है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से ऐसी स्थिति बन गई कि प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. हमारी परंपरा है कि एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया जाता है. दुर्भाग्य से ऐसी स्थिति बन गई कि प्रस्ताव पारित नहीं पाया. मैं मुख्यमंत्री हूं और विधायक दल का नेता हूं, यह प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया. इस बात का दुख मुझे हमेशा रहेगा. मैंने सोनिया जी से माफी मांगी है.’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ मैंने तय किया है कि इस माहौल के अंदर अब चुनाव नहीं लड़ूंगा. यह मेरा फैसला है.’’ उनके अनुसार, राहुल गांधी यात्रा पर निकले हैं और वह शांति, सद्भाव और भाईचार का संदेश दे रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैंने राहुल जी से कहा था कि वह चुनाव लड़े. उन्होंने अस्वीकार कर दिया. फिर मैंने कहा था कि चुनाव लड़ूंगा. अब मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.’’

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.