Header Google Ads

Smartphone के नीचे दिया गया ये छोटा सा होल नहीं है मामूली, इसका काम जानने के बाद आप भी हो जाएंगे हैरान

 Smartphone Feature: स्मार्टफोन में कई सारे डिजाइन एलिमेंट्स दिखाई देते हैं लेकिन कुछ का काम बेहद जरूरी होता है. आज हम आपको इन्हीं में से एक डिजाइन एलिमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका मां बेहद ही जरूरी है.


Smartphone में काफी सारे डिजाइन एलिमेंट्स देखने को मिलते हैं जिनमें स्पीकर ग्रिल के साथ ही ऑडियो जैक और सिम ट्रे भी शामिल होती है, लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है कि स्मार्टफोन के नीचे की तरफ एक छोटा सा होल रहता है. ये हॉल किसी सिम ट्रे में दिए गए होल जितना ही छोटा होता है लेकिन इसका इस्तेमाल क्या होता है इस बारे में शायद आप में से कोई भी नहीं जानता होगा. अगर आपको लगता है कि ये छोटा सा होल  फालतू ही दिया जाता है तो ऐसा नहीं है क्योंकि इसका मकसद बेहद ही खास है और आज हम आपको इसके बारे में ही बताने जा रहे हैं. 

किस काम आता है ये होल
स्मार्टफोन के नीचे दिए जाने वाले इस होल की बात करें तो ये असल में एक नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन होता है जो कॉलिंग के दौरान एक्टिवेट रहता है और सिर्फ आपकी ही आवाज को सामने वाले तक पहुंचाता है. ये इतना जरूरी होता है जिसके बारे में आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते हैं. बता दें कि भीड़-भाड़ वाले इलाके में आम तौर पर कॉल करने के दौरान काफी समस्या होती है. ऐसे में ये नॉइस कैंसिलेशन माइक्रोफोन काम आता है.

बिना इस होल के नहीं चलेगा काम
असल में ये छोटा सा हॉल एम्बिएंस को कम करता है. दरअसल आपके आस-पास बैठे हुए लोगों की आवाज, गाड़ियों की आवाज, साथ ही तेज आवाज में चल रहे म्यूजिक की आवाज भी इस होल की वजह से सामने वाले तक नहीं पहुंच पाती है. सिर्फ उसी शख्स की आवाज सामने वाले तक पहुंचती है जो कॉलर की होती है. ऐसे में कॉलिंग का एक्सपीरियंस काफी बेहतर हो जाता है और आवाज क्रिस्टल क्लियर हो जाती है. अगर आप भी अब तक ये बात नहीं जानते थे तो अब आपको भी पता है कि ये होल कितना जरूरी है.
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.