Header Google Ads

Video: बदल रहा ईरान का जनमानस! हिजाब न पहनने पर महिला को मारा थप्पड़, फिर भीड़ ने...

 Video: बदल रहा ईरान का जनमानस! हिजाब न पहनने पर महिला को मारा थप्पड़, फिर भीड़ ने...


ईरान में एक 22 वर्षीय लड़की की हिजाब को लेकर हुई कथित हत्या (Death of  Mahsa Amini) के बाद से देश में प्रदर्शनों का दौर जारी है. इस्लामिक देश में सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद लोग ‘जबरन हिजाब’ के खिलाफ सड़कों पर जमे हुए हैं. इसी बीच ईरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहा है. CNN से जुड़ी एक पत्रकार द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में एक महिला को सही तरीके से हिजाब न पहनने पर एक पुरुष द्वारा थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. हालांकि वीडियो में थप्पड़ मारने के बाद जैसे ही पुरुष वहां से जाने लगता है भीड़ उसकी पिटाई कर देती है.

साझा किए गए वीडियो को 24 घंटे से कम समय में ही 36 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं. दरअसल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक पुरुष अपनी बाइक से उतर कर सड़क पर चल रही एक महिला को थप्पड़ मार देता है. थप्पड़ मारने के बाद पुरुष जैसे ही वापस अपनी बाइक पर बैठ कर जाने लगता है तो उसे पुरुषों की भीड़ आकर रोक लेती है. रोके जाने के बाद हिजाब को लेकर थप्पड़ मारने वाले पुरुष की भीड़ ने जमकर पिटाई कर दी. वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग ईरान में आ रहे इस हिजाब विरोधी बदलाव को अपना समर्थन दे रहे हैं.

ऐसे ही एक यूजर ने कमेंट में आरोप लगाया कि थप्पड़ मारने वाला शख्स सादे कपड़ों में बसीज मिलिशिया का हिस्सा है जो सरकार की तरफ से लोगों को हिजाब न पहनने के लिए पीटने का काम करते हैं. साथ ही एक अन्य शख्स ने एक वीडियो शेयर कर लिखा कि उसके गृहनगर, काज़्विन, ईरान में स्थिति किसी युद्ध क्षेत्र जैसी हो गई है. प्रदर्शन रोकने के लिए पुलिस गोलीबारी का इस्तेमाल कर रही है.

10 लोगों की गई जान
कुर्द अधिकार समूह हेंगॉ की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सुरक्षा बलों द्वारा तीन प्रदर्शनकारियों को मार दिया गया, जिससे मरने वालों की संख्या 10 हो गई है. वहीं ईरान के कई शहरों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है जिसके कारण विरोध की अधिक तस्वीरें सोशल मीडिया तक नहीं आ पा रही हैं. सुरक्षा बल अपने बल प्रयोग के कारण नागरिकों की मौत की खबरों को सही नहीं मान रहे हैं.

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.