Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

डीआरआई ने 15 करोड़ रुपये की एम्फ़ैटेमिन ड्रग्स की तस्करी के आरोप में 3 लोग गिरफ्तार

डीआरआई ने 15 करोड़ रुपये की एम्फ़ैटेमिन ड्रग्स की तस्करी के आरोप में 3 लोगों को किया गिरफ्तार है.


मुंबई: डीआरआई ने 15 करोड़ रुपये की एम्फैटेमिन ड्रग्स की तस्करी के आरोप में 3 लोगों को किया गिरफ्तार है.

बताया जाता है कि डीआरआई ने पेरिस से मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपार के पते पर भेजे एक पार्सल को रोका. जांच के दौरान पार्सल से 1.9 किलोग्राम एम्फैटेमिन ड्रग्स की टैबलेट बरामद की गई.

इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 15 करोड़ रुपये से अधिक बताई गई है. इस सिलसिले में अब तक एक नाइजीरियाई नागरिक समेत कुल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच की जा रही है.

बता दें कि हाल के दिनों में मुंबई में एनसीबी और अन्य एजेंसियों के द्वारा लगातार ड्रग्स के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है. हाल ही में एनसीबी के डिप्‍टी डायरेक्‍टर जनरल ज्ञानेश्‍वर सिंह ने कहा था कि एजेंसी ने अपना चरित्र बदलना शुरू कर दिया है यानी अब एजेंसी बड़े ड्रग्स तस्कर और माफिया गिरोहों को पकड़ने पर ही जोर देगी

Post a Comment

0 Comments