Header Google Ads

‘स्त्री 2’ लेकर फिर लौट रही हैं श्रद्धा कपूर, खास रोल में वरुण धवन भी आएंगे नजर!

सूत्रों के मुताबिक 'स्त्री 2' की शूटिंग शुरू होने वाली है. इस बार श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अलावा फिल्म में वरुण धवन कैमियो करते नजर आने वाले हैं.

साल 2018 में रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था. इस फिल्म में लोगों को दोनों की जोड़ी के साथ साथ उनकी कैमिस्ट्री भी खूब भाई थी. अब हाल ही में बॉलावुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हिंट्स दिए हैं कि वो एक बार फिर से स्त्री की दूसरी कड़ी के साथ बड़े पर्दे पर लौट रही हैं. जी हां, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन में इशारा किया है कि स्त्री 2 के बारे में इशारा किया है. बता दें श्रद्धा वरुण की आने वाली फिल्म भेड़िया में एक गाना कर रही हैं, जिसका वीडियो सामने आया है.

दरअसल, हाल ही में श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म ‘भेड़िया’ गाने का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘स्त्री 2’ के दूसरे पार्ट को लेकर हिंट दे रही हैं. श्रद्धा का ये वीडियो सामने आने के बाद से ही फैंस कयास लगा रहे हैं कि जल्द ही स्त्री 2 का सीक्वल बनने जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 में वरुण धवन कैमियो करने वाले हैं.


सीक्वल को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट
आपको बता दें कि हाल ही में अमर कौशिक की अपकमिंग फिल्म भेड़िया का नया गाना ठुमकेश्वरी रिलीज हुआ है. इस गाने को वरुण धवन और कृति सैनन पर फिल्माया गया है. लेकिन, गाने के वीडियो में श्रद्धा कपूर की स्त्री लुक वाली एंट्री ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. जी हां, अब फैंस में श्रद्धा की फिल्म के सीक्वल को लेकर काफी एक्साइटमेंट है.

ट्विस्ट के साथ लौटेगी ‘स्त्री 2’
सूत्रों के मुताबिक जल्द ही वरुण स्त्री 2 के लिए शूटिंग करने जा रहे हैं. तो इस बार श्रद्धा और राजकुमार राव के अलावा स्त्री 2 की कहानी एक खास ट्विस्ट के साथ लौट रही है. जानकारी के मुताबिक, डायरेक्टर अमर कौशिक एक वैम्पायर बेस्ड मूवी प्रोजेक्ट की टीम के साथ जुड़े हैं. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु भी अहम किरदार में नजर आएंगी.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.