Header Google Ads

पॉपुलर डायरेक्टर Esmayeel Shroff का निधन, 'बुलंदी' जैसी फिल्मों का किया था निर्देशन

Esmayeel Shroff passed away: फिल्म निर्देशक इस्माइल श्रॉफ का निधन हो गया है. इस्माइल श्रॉफ ने कई पॉपुलर फिल्मों को डायरेक्ट किया है.

बॉलीवुड के फेमस निर्देशक इस्माइल श्रॉफ का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया. उनकी उम्र 70 साल थी. ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनकी मृत्यु हुई. बता दें कि इस्माइल श्रॉफ ने आहिस्ता आहिस्ता, अगर, थोड़ी सी बेवफाई, बुलंदी, सूर्या, गॉड एंड गन, पुलिस पब्लिक, निश्चय, दिल... आखिर दिल है, झूठा सच, लव 86, जिद, थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम जैसी कई हिट और चर्चित फिल्मों का निर्देशन किया था.

इन फेमस स्टार्स की फिल्में की डायरेक्ट
इस्माइल श्रॉफ ने विभिन्न फिल्मों के माध्यम से अपने दौर के चर्चित कलाकारों- राजकुमार, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, नसीरुद्दीन शाह, जैकी श्रॉफ से लेकर सलमान खान तक कई बड़े सितारों को निर्देशित किया था. बता दें कि इस्माइल Tiruchirappalli के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साउंड इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. उन्होंने अस्टिटेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया है.

29 अगस्त को आया था ब्रेन स्ट्रोक 

इस्माइल बेटे फहाद खान ने एबीपी न्यूज को जानकारी देते हुए बताया, 29 अगस्त को उनके पिता इस्माइल श्रॉफ को ब्रेन स्ट्रोक आया था जिसके चलते उनके शरीर का दायां हिस्सा पूरी तरह से लकवाग्रस्त हो गया था और वो चलने-फिरने में असमर्थ हो गये थे. ऐसे में पिछले कई दिनों तक मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उनका इलाज चला, जिसके बाद कुछ ही दिन पहले उन्हें घर भेज दिया गया था. 

मगर बुधवार सुबह 6.40 मिनट पर इस्माइल श्रॉफ अपने अंधेरी स्थित घर में कोलैप्स (जमीन पर गिर गए) कर गये थे, जिसके बाद उन्हें फिर से अंधेरी स्थित कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में दाखिल कराया गया. जहां आखिरकार मल्टीपल ऑर्गन फेलियर के चलते उनका निधन हो गया. आज दोपहर को मुस्लिम रीति-रिवाज से उन्हें सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.