बता दें कि एक लड़की कई घंटो से अपने घर से कई घंटो से लापता हो गयी थी. और लड़की के सिर पर और शरीर पर चोट लगी हुई थी. लेकिन स्थानीय लोगों ने उसकी मदत करने के बजाय उसकी वीडियो बनाना शुरू कर दिया था.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता कि लोगों से घायल लड़की ने हाथ उठाकर मदत मांगी. हालांकि वहां पर खड़े लोगों ने मोबाईल से वीडिओ बनाने में व्यस्त थे.
वीडियो में एक व्यक्ति ये पूछते हुए भी सुनाई दिया कि क्या पुलिस को सूचित किया गया है, जबकि दूसरे लोग पुलिस प्रमुख का नंबर मांगते हुए दिखे. हालांकि इस दौरान लड़की की वीडियो भी बनाई जा रही थी और किसी ने आगे आकर मदद का कोई प्रयास नहीं किया.#उत्तरप्रदेश के #कन्नौज से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जहां एक गंभीर रूप से घायल लड़की की मदद करने के बजाय वहां पर खड़े लोग उसकी वीडियो बनाने में व्यस्त दिखे.#ViralVideos #UPPolice #Kannauj pic.twitter.com/pYfNdOX4JB
— Saurabh Yadav (@Saurabh21Ydv) October 25, 2022
ध्यान देने वाली यह बात है कि घटनास्थल पर पुलिस को पहुंचने तक लड़की दर्द में तड़पती रही. वहीं दूसरे वायरल वीडियो में यह दिखाई दे रहा है कि घायल लड़की को एक पुलिसकर्मी ने गॉड में लेकर आटोरिक्शा की और लेकर भागते हुए दिखाई दे रहा है.
मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि, “नाबालिग घायल हालत में मिली और स्थानीय पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.” पुलिस ने आगे कहा कि पीड़ित लड़की के परिवार वालों के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. हालांकि मामले अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं यह स्पष्ट नहीं है कि लड़की का यौन उत्पीड़न किया गया था या नहीं.
0 Comments