Landing Gear Tyre: इटली में एक विमान के टेकऑफ के दौरान हुए हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उड़ान भरते ही टायर आग का गोला बन गया और विमान से अलग होकर हवा को चीरते हुए नीचे जमीन पर जा गिरा. वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ.
यहां देखें वीडियो
इटली में एक विमान के टेकऑफ के दौरान का अजीबोगरीब हादसा इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एटलस एयर के ड्रीमलिफ्टर बोइंग 747 विमान ने जैसे ही हवा में उड़ान भरी, तभी अचानक मेन लैंडिंग गियर टायर टेक ऑफ करते ही आग का गोला बन गया और विमान से अलग होकर हवा को चीरते हुए नीचे जमीन पर जा गिरा. शायद विमान में बैठे स्टाफ को इसकी जानकारी तुरंत नहीं लगी, लेकिन फिर उनको इस बारे में बताया गया.
बताया जा रहा है कि, यह घटना इटली के टारंटो एयरपोर्ट की है. हादसे के बाद पहले तो लोगों में खौफ पैदा हो गया, लेकिन बाद में स्थिति को देखते हुए लैंडिंग विमान में लगे दूसरे पहियों के सहारे अमेरिका में कराई गई. बोइंग ने अपने एक बयान में बताया कि, कार्गो विमान ने अमेरिका के चार्ल्सटन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेफ लैंडिंग की है, फिलहाल इस हादसे के वजहों की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि, जो टायर विमान से अलग हुआ उसका वजन करीब 100 किलो है. यह टायर एयरपोर्ट के पास ही एक अंगूर के खेत से मिला.
0 Comments