दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए जहां अधिकांश यात्री नियम कायदों का पालन करते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जो जिन्हें किसी नियम को तोड़ने में कोई संकोच नहीं आता है. ऐसे ही एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि यह शख्स दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर खड़े होकर पटरी पर पेशाब कर रहा है.
वीडियो में, इसे (वीडियो) बना रहे व्यक्ति द्वारा यह कहते सुना जा सकता है, ‘‘तुम कहां पेशाब कर रहे हो? तुम क्या कर रहे हो?’’ इस पर उसने जवाब दिया, ‘‘हो गया, ज्यादा हो गया.’’
इस वीडियो ने सोशल मीडिया मंच पर कई लोगों का ध्यान खींचा लोगें ने इसे हैरान करने वाला वीडियो करार दिया है. दिल्ली मेट्रो स्टेशन के परिसर को स्वच्छता के लिए जाना जाता है, साफ सफाई बनाए रखने के लिए यहां कई नियम बनाए गए हैं इनमें थूकने जैसे कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों पर जुर्माना भी लगाया जाता है.
कुछ दिन पहले ट्विटर यूजर ने शेयर किया वीडियो@CMODelhi @OfficialDMRC
— Sanjeev Babbar (@SanjeevBabbar) October 29, 2022
Maybe this Happened first time in Delhi Metro.
Just received a video on wtsapp. Sharing with you pic.twitter.com/iJiWUnBpQy
बिना तारीख वाला वीडियो कुछ दिन पहले ट्विटर पर एक व्यक्ति ने शेयर किया और लिखा, ‘हो सकता है कि दिल्ली मेट्रो में यह पहली बार हुआ हो.’ उसने दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) को भी अपने ट्वीट में टैग किया.
‘इस तरह की गतिविधि दिखे तो करें संपर्क’
दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे परिसर और ट्रेन के अंदर सफाई और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें. यात्रियों के उपयोग के लिए स्टेशन पर शौचालय की व्यवस्था है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कोई गतिविधि नजर आने पर यात्री निकटतम डीएमआरसी अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या हमारे हेल्पलाइन नंबर 155370 या सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 155655 पर संपर्क कर सकते हैं, ताकि तत्काल कार्रवाई की जा सके.’’
0 Comments