जनवरी 2020 में भी जेएनयू में नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों-शिक्षकों पर हमला किया था. उस समय लाठी-डंडों से लैस करीब 50 नकाबपोश बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया था.
गौरतलब है कि इससे पहले, जनवरी 2020 में भी जेएनयू में नकाबपोश बदमाशों ने छात्रों पर हमला किया था. उस समय लाठी-डंडों से लैस करीब 50 नकाबपोश बदमाशों ने इस हमले को अंजाम दिया था.उस हमले में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संगठन (JNUSU) की अध्यक्ष आइशी घोष गंभीर रूप से घायल हो गई थीं, कई अन्य छात्र भी हमले में घायल हुए थे.
बदमाशों ने छात्रों ही नहीं, बल्कि शिक्षकों पर भी हमला किया था. हमले में पांच शिक्षक भी घायल हुए थे.वर्ष 2020 में JNU में हुई इस हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस पर भी संगीन आरोप लगे थे. छात्रों ने तब आरोप लगाया था कि घटना की सूचना देने के बावजूद पुलिस कई घंटों तक कैंपस नहीं पहुंची. यही नहीं, घायलों को लेने पहुंची एंबुलेंस को अंदर नहीं जाने दिया गया.
0 Comments