रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने पर अक्सर भीड़ बढ़ जाती है। ऐसे में लोग धक्का-मुक्की कर ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगते हैं। इस दौरान कई लोग हादसे का शिकार हो जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मुंबई के मानखुर्द रेलवे स्टेशन से सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यहां रेलवे स्टेशन पर हुई यात्रियों की भीड़ और धक्का-मुक्की के बीच चलती ट्रेन से एक महिला और उसका बच्चा गिर गया, जिन्हें रेलवे सुरक्षा बल यानी RPF की अपराध शाखा के जवान ने सतर्कता और बहादुरी से वक्त रहते बचा लिया।
ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी महिला
सेंट्रल रेलवे के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सीआर के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने घटना का एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि घटना दोपहर करीब 12.04 बजे की है। मंगलवार को जब महिला अपने एक साल के बच्चे को गोद में लेकर मानखुर्द में एक भारी भीड़ वाली लोकल ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी। भीड़-भाड़ के चलते महिला अपना बैलेंस खो बैठी, वह फिसल गई और चलती ट्रेन व प्लेटफॉर्म के बीच की खाई में गिर गई।
'मां और बच्चा दोनों सदमे की स्थिति में थे'#MissionJeevanRaksha आज अपराध शाखाके अक्षय सोये द्वारा मानखुर्द रेलवे स्टेशनके प्लेटफार्म 2 पर लोकल ट्रेनमें महिला यात्री गोदमें छोटे बच्चेको लेकर चढ़ते समय असंतुलित होकर गिरनेपर बच्चेको पकड़कर सूझबूझसे बच्चेकी जान बचाया @RailMinIndia @RPFCR @RPF_INDIA pic.twitter.com/gBCWulYylo
— RPF Mumbai Division (@RPFCRBB) November 1, 2022
यह देख सतर्क आरपीएफ कांस्टेबल अक्षय सोय महिला के बच्चे को पकड़ने के लिए कूद पड़े और कुछ अन्य यात्री भी हैरान महिला को प्लेटफॉर्म पर खींचने के लिए पहुंचे। सुतार ने कहा कि मां और बच्चा दोनों सदमे की स्थिति में थे, लेकिन सुरक्षित और स्वस्थ थे, उन्हें संभावित चोट या मौत से बचाने के लिए कांस्टेबल सोय की कोशिशों की उन्होंने सराहना की।
0 Comments