सोशल मीडिया पर लोग ज्यादातर ऐसे वीडियो देखना पसंद करते हैं जो खूब मजेदार हो या फिर हैरान करने वाले हों. ऐसे वीडियो सबसे ज्यादा इंटरनेट पर धमाल भी मचाते हैं और तेज़ी से वायरल भी होते हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला गोताखोर पर शार्क को हमला करने की कोशिश करते देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पेशेवर गोताखोर को, समुद्र में उतरते हुए दिखाया गया है. जैसे ही वह शिप से नीचे उतरती है, वैसे ही वो पानी के अंदर देखती है तो उसके होश उड़ जाते हैं. एक शार्क तेज़ी से उसकी ओर उछलती है और उस पर हमला करने की सोचती है. लड़की शार्क को देखते ही, एक कदम पीछे हट जाती है. वीडियो देखकर यूजर्स इस गोताखोर के त्वरित लिए गए निर्णय की तारीफ कर रहे हैं.
वायरल हुआ खौफनाक वीडियो
इंस्टाग्राम यूजर "@oceanramsey" ने इस वीडियो को शेयर किया है जिसमें आपने देखा कि एक पेशेवर गोताखोर समुद्र में उतरती उससे पहले एक शार्क इस पर हमला करने की कोशिश करती है. गोताखोर अपनी सूझबूझ से खुद को इस हमले से बचा लेती है. गोताखोर इतनी निडर होती है कि उसके चेहरे पर डर की एक लकीर भी नजर नहीं आती है.
0 Comments