सोशल मीडिया पर अक्सर आपने रहस्यमयी जीवों की तस्वीरें वायरल होती हुई देखी होंगी. कितनी हैरानी की बात है कि समुद्र (Sea) की गहराइयों में कितने रहस्य छुपे होते हैं और हम इंसान इतनी रिसर्च के बाद भी कुछ ही रहस्यों (Mystery) के बारे में जान पाए हैं. हाल ही में एक मछली की तस्वीरों ने सबको चौंकाकर रख दिया है.
मछली की दुर्लभ प्रजाति
जानकारी के मुताबिक ओडिशा (Odisha) के बालासोर से एक दुर्लभ मांसाहारी प्रजाति की मछली को पकड़ा गया है. इसका नाम मार्लिन उर्फ सेलर मार्लिन (Sailor Marlin) बताया जा रहा है. इसके अलावा इस मछली का वजन 550 किलोग्राम है. इस मछली को जाल में फंसाकर पकड़ा गया. पहले आप भी इंटरनेट पर वायरल हो रही इसकी फोटोज (Viral Photos) को देखिए...
एक लाख रुपयों में बेची गई मछली
असिस्टैंट फिशरीज ऑफिसर पार्थसारथी स्वैन (Parthasarathi Swain) ने इस मछली के बारे में कुछ रोचक बातों का खुलासा किया. आपको इसकी कीमत (Price) जानकर जोर का झटका जोरों से लग सकता है. बता दें कि इस मछली को एक लाख रुपये में बेचा गया है. इसके अलावा कहा जाता है कि इस दुर्लभ मछली की प्रजाति के अवशेषों के इस्तेमाल से अवसादरोधी दवाइयां (Anti-Depressant Medicines) बनाई जाती हैं.
वायरल हुई फोटोजOdisha| A rare carnivorous species fish called Marlin AKA Sailor Marlin weighing 550kg was netted in Balasore. The fish was sold for Rs 1 Lakh.
— ANI (@ANI) November 15, 2022
It is said that remains of this fish are used to make anti-depressant medicines: Parthasarathi Swain, Assistant Fisheries Officer pic.twitter.com/QUFFWk426s
सोशल मीडिया पर इस दुर्लभ मछली की फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है. देखने में भी ये मछली बाकी मछलियों (Fishes) से काफी अलग है. तस्वीरों पर गौर करने के बाद आपको पता चलेगा कि इसकी नाक काफी लंबी है. कमेंट सेक्शन (Comment Section) में कई लोग ऐसी ही दुर्लभ प्रजाति की मछलियों की फोटोज शेयर करते दिखाई दिए.
0 Comments