Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Accident Ke Baad Bhi Student Ne Ambulance Ke Jariye SSC Ka Exam Diya

Accident Ke Baad Bhi Student Ne Ambulance Ke Jariye SSC Ka Exam Diya

Mumbai, Maharashtra

अंजुमन-ए-इस्लाम (डॉ एमआईजे गर्ल्स हाई स्कूल) *Anjuman-I-Islam's (Dr MIJ Girl's High School)* की एक छात्रा, मुबाशिरा एक दुर्घटना के बाद अपनी एसएससी परीक्षा के लिए एक एम्बुलेंस में उपस्थित हुई और उसका ऑपरेशन हुआ। एंबुलेंस की व्यवस्था स्कूल प्रशासन ने की थी।

उसकी क्लास टीचर सनम शेख कहती हैं, ''वह मेरी कक्षा की सबसे अच्छी छात्राओं में से एक है, टॉप 10 में आती है.''

पहली बात यह थी कि पूरी घटना की जानकारी बोर्ड को दी जाए। इसलिए हमने बोर्ड को बुलाया और अनुमति ली। अगली बात उसे केंद्र में ले जा रही थी। हमने कैंसर एड एंड रिसर्च फाउंडेशन *(Cancer Aid & Research Foundation)* को फोन किया। वे इतने उदार थे कि एंबुलेंस देने को तैयार हो गए: क्लास टीचर

मैं, एक पर्यवेक्षक के साथ, उसके घर गया। उसे एम्बुलेंस में ले जाया गया और केंद्र में ले जाया गया। वहां पर प्राचार्य ने उन्हें ढांढस बंधाया। इसके बाद हमें जाने के लिए कहा गया। पूरी परीक्षा एंबुलेंस में हुई। उन्हें 20 दिनों तक पूरी तरह आराम करने की सलाह दी गई है: Sanam Shaikh

Post a Comment

1 Comments

  1. Kitne bure din hai accident ke baad bhi exam Dena pad raha hai. Appreciate for bravery.👍

    ReplyDelete