Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Earthquake in Gwalior Today: ग्वालियर में भूकंप, रिक्टर स्केल पर चार मापी गई तीव्रता, जान बचाने भागे लोग

 मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर तीव्रता चार मापी गई है। सुबह करीब 10:31 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। जैसे ही लोगों ने धरती में कंपन महसूस की वह जान बचाने के लिए घरों से बाहर निकल गए।


ग्वालियर जिले में आज सुबह साढ़े दस बजे भूकंप के झटके आये। रिक्टक स्केल पर भूकंप की तीव्रता चार आंकी गई है। मौसम विभाग ने इसका केंद्र ग्वालियर से 28 किमी दूर दक्षिण पूर्व में बताया है। पहला मौका है जब भूकंप का केंद्र ग्वालियर में रहा। भूकंप आने को लेकर मौसम विभाग या प्रशासन को कोई खबर नहीं है, क्योंकि मौसम विभाग के पास इसके विश्लेषण का कोई इंतजाम नहीं है।दिल्ली के मौसम विभाग ने ग्वालियर में चार रिक्टर स्केल की क्षमता वाले भूकंप के केंद्र बिंदु होने की सूचना दी।


बता दें, दो दिन पहले जब एनसीआर में भूकम्प के झटके आये थे, तब ग्वालियर में भी लोगों ने कंपन महसूस की थी। लेकिन तब भूकम्प का केंद्र अफगानिस्तान था, लेकिन आज इसका केंद्र ग्वालियर ही बताया गया। दोनों ही झटकों में जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Post a Comment

0 Comments