Arjun Rampal बनने वाले हैं 'पापा', गर्लफ्रेंड Gabriella ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अनाउंस की सेकेंड प्रेग्नेंसी.
अर्जुन रामपाल फिर से पापा बनने वाले हैं. एक्टर की गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डेमेट्रियड्स सेकेंड टाइम प्रेग्नेंट हैं और उन्होंने तस्वीरें शेयर कर प्रेग्नेंसी अनाउंस की है.गैब्रिएला डेमेट्रियड्स ने अपने प्रेग्नेंसी शूट की अमेजिंग तस्वीरों को शेयर कर अपने फैंस को सरप्राइज दिया है. इसी के साथ उन्होंने अनाउंसमेंट की है कि वह अर्जुन रामपाल के साथ अपने दूसरे बेबी का वेलकम करने वाले हैं.
फैशन दिवा ने अपने फ्लोइंग गाउन में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर की हैं. वहीं कैप्शन में गैब्रिएला ने रियलिटी या एआई लिखकर फैंस को गेसिंग मोड़ में छोड़ दिया है.बता दे कि गैब्रिएला डेमेट्रियड्स और अर्जुन रामपाल पांच साल से ज्यादा टाइम से रिलेशनशिप में हैं.गैब्रिएला और अर्जुन रामपाल साल 2019 में पहली बार पैरेंट्स बने थे.
अर्जुन और गैब्रिएला के प्यारे से बेटे का नाम अरिक. कपल अक्सर बेटे के साथ आउटिंग करता स्पॉट किया जाता है.अर्जुन और गैब्रिएला ने अभी तक शादी नहीं की है लेकिन दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश हैं. गैब्रिएला का इंस्टाग्राम अकाउंट एरिक और अर्जुन के साथ बहुत सारे प्यार भरे क्लिक से भरा हुआ है.
0 Comments