मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार दोपहर स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना उर्स टोल नाका के पास उस वक्त हुई जब कार मुंबई से पुणे जा रही थी।
शिरगांव-परंदवाड़ी पुलिस थाने की सहायक निरीक्षक वनिता धूमल ने बताया, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि कार तेज रफ्तार से चल रही थी। यह पहले एक डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क के किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। कार में सवार चारों लोगों की मौत हो गई।’
0 Comments