Header Google Ads

Covid-19 Update: महाराष्ट्र में कोरोना के 562 नये मामले, 3 लोगों की मौत

कोरोना वायरस एक बार फिर काफी तेजी से पैर पसार रहा है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कुल 3,824 नये मामले पाए गए हैं. इन नये मामलों में सबसे ज्यादा दिल्ली और महाराष्ट्र से आ रहे हैं.
सामने आयी जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों के दौरान 562 नये मामले दर्ज किये गए हैं. जबकि, यहां कोरोना की वजह से 3 लोगों की मौत भी हो गयी है. केवल यहीं नहीं, महाराष्ट्र में कोरोना से ठीक होने वालों की सांख्या भी बीते 24 घंटों के दौरान 395 रही है. इन ठीक होने वाले मरीजों के साथ ही राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 79,93,410 पर पहुंच गयी है. बता दें राज्य में रिकवरी रेट भी इसी के साथ 98.13 प्रतिशत पर और मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत पर पहुंच गयी है. महाराष्ट्र में बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की जांच भी काफी सख्ती से की जा रही है. यह टेस्टिंग 24 दिसंबर 2022 से ही मुंबई, पुणे और नागपुर एयरपोर्ट्स पर की जा रही है.

छह महीने में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक नए मामले

भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 3,824 नए मामले सामने आए, जो बीते छह महीने में एक दिन में दर्ज सर्वाधिक नए मामले हैं. वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 18,389 पर पहुंच गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह 08:00 बजे जारी अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोविड-19 के 3,824 नए मरीज मिलने के बाद देश में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,22,605 हो गई. वहीं, संक्रमण से 5 और मरीजों के दम तोड़ने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,30,881 पर पहुंच गई.

संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18,389

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली, हरियाणा, केरल और राजस्थान में 1-1 संक्रमित की मौत हुई. इसके अलावा, केरल ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले मरीजों के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद मृतकों की सूची में एक और मामला जोड़ा है. आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 18,389 है, जो कुल मामलों का 0.04 प्रतिशत है. वहीं, कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.77 प्रतिशत दर्ज की गई है. आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 2.87 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 2.24 फीसदी दर्ज की गई है. वहीं, कोविड-19 से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 4,41,73,335 हो गई है, जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220.66 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ेरोजदार समीर को पीठ पीठ कर मार डाला Muradabad के नागफणी थाना का मामला

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.