Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

Twitter Logo: एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की बजाय दिख रहा कुत्ता

Twitter Logo: एलन मस्क ने बदला ट्विटर का लोगो, नीली चिड़िया की बजाय दिख रहा कुत्ता


जब से एलन मस्क ने ट्विटर का अधिग्रहण किया है तब से उन्होंने कई बदलाव किए हैं। पहले ब्लू टिक के लिए सब्सक्रिप्शन सेवा शुरू की अब उन्होंने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया। अब लोगो में नीली चिड़िया की बजाय कुत्ता दिख रहा है। मस्क के ट्वीट से तो ऐसा ही लग रहा है। लेकिन इस पर ठोस रूप से कुछ कहना सही नहीं है क्योंकि एलन मस्क अगले ही पल कुछ भी अलग कर सकते हैं।


मस्क ने इससे जुड़ा एक ट्वीट भी किया है। जिसमें एक फोटो शेयर की कि एक कुत्ता कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और ट्रैफिक पुलिस वाले के हाथ में लाइसेंस था, जिस पर नीली चिड़िया की फोटो थी। कुत्ता कह रहा था कि यह पुरानी फोटो है।

Post a Comment

0 Comments