Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

साउथ फिल्मों के जानेमाने एक्टर सरथ बाबू (Sharath Babu) का निधन

साउथ फिल्मों के जानेमाने एक्टर सरथ बाबू (Sharath Babu) का निधन


एंटरटेनमेंट डेस्क. साउथ फिल्मों के जानेमाने एक्टर सरथ बाबू (Sharath Babu) का निधन हो गया है। वह 71 साल के थे। बता दें कि हैदराबाद के एआईजी प्राइवेट अस्पताल में उनका लंबे समय से इलाज चल रहा था।

हालांकि, डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा पाए। आपको बता दें कि सरथ बाबू का पहले 4-5 सप्ताह से बेंगलुरु के एक अस्पताल में इलाज चला था। 

लेकिन उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें हैदराबाद रिफर किया गया। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी किडनी, लीवर और शरीर के कई अंग ठीक से काम नहीं कर रहे थे।

 बेंगलुरु के बाद उन्हें हैदराबाद के एआईजी अस्पताल भर्ती किया गया था। कहा जा रहा है कि उनकी हालत में सुधार है, लेकिन सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।

Post a Comment

0 Comments