Ticker

6/recent/ticker-posts

Advertisement

मुंबई की लाइफ लाइन के पह‍िये थमे, स‍िग्‍नल फेल की वजह से ट्रेनों की लगी लंबी कतार, स्‍टेशनों पर यात्र‍ियों की भारी भीड़

 मुंबई की लाइफ लाइन के पह‍िये थमे, स‍िग्‍नल फेल की वजह से ट्रेनों की लगी लंबी कतार, स्‍टेशनों पर यात्र‍ियों की भारी भीड़

मुंबई. मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेन की डाउन सेवा बृहस्‍पत‍िवार को अचानक ठप हो गई. मुंबई के बोरीवली में अप/डाउन लाइन के ट्रैक पर 101/102 पॉइंट फेल होने से वेस्टर्न रेलवे (Western Railways) की लोकल ट्रेन सेवा (Western Railway Local Train Delayed) बुरी तरह से प्रभाव‍ित हुई. सिग्नलिंग सिस्टम में आई तकनीकी गड़बड़ी की वजह से ट्रेनों (Trains) की लंबी कतार लग गई और स्‍टेशनों पर यात्र‍ियों की बड़ी भीड़ जमा हो गई. स‍िग्‍नल‍िंग स‍िस्‍टम को दुरुस्‍त करने में करीब एक घंटे का वक्‍त लग गया.

पश्चिम रेलवे (Western Railway) की लोकल सेवाओं के देरी से चलने का स‍िलस‍िला अभी जारी है. मुंबई के हजारों लोकल यात्रियों को सुबह के वक्‍त भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है. सिग्नल फेल होने के कारण पश्चिम रेलवे (WR) की लोकल ट्रेन सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं.

जानकारी के मुताब‍िक मुंबई के बोरीवली में डाउन लाइन की ट्रैक के पॉइंट फेल होने से विरार दहानू की तरफ जाने वाली लोकल और विरार से चर्चगेट आने वाली लोकल ट्रेन बुरी तरह से प्रभावित हैं. रेलवे का कहना है कि भीड़ को कम करने के लिए कुछ एक्स्ट्रा ट्रेनों का संचालन क‍िया जा रहा है. सिग्नलिंग सिस्टम का काम तकरीबन 7 बजे पूरा किया जा चुका है.

बताया जाता है क‍ि स‍िग्‍नल फेल होने की समस्‍या सुबह 6 बजे के वक्‍त आई जोक‍ि पीक ऑवर्स के रूप में माना जाता है. इस कारण ट्रेनों की लंबी कतार और स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गई है. हालांक‍ि ट्रैक को दुरुस्‍त क‍िया जा चुका है, बावजूद इसके इनके अभी भी देरी से चलने का स‍िलस‍िला बदस्‍तूर जारी है. इस वजह से लोगों को बड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है.

Post a Comment

0 Comments