Header Google Ads

New Rules from 1st December: आज से बदल गए ये सभी नियम, आपकी जेब पर होगा इसका सीधा असर

 1 December Rule Change: 1 दिसंबर यानी आज से बैंकिंग सेक्टर समेत कई बदलाव हो रहे हैं. इन बदलावों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा. आज से आपको कई सर्विसेज के लिए ज्यादा रुपये चुकाने होंगे. आइए जानते हैं इन बदलाव के बारे में.


1 December Rule Change: आज से साल 2021 का आखिरी महिना यानी दिसंबर शुरू हो गया है. इसी के साथ आज से बैंकिग और पर्सनल फाइनेंस समेत कई सेक्टरों में बड़े बदलाव हुए हैं. इन बदलावों का असर सीधा आपकी जेब पर पड़ रहा है. इनके बारे में आपका जानना बहुत जरूरी है वरना आपके कई बड़े काम अटक सकते हैं. 

पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दर में बदलाव

देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहकों को तगड़ा झटका लगा है. आज से यानी दिसंबर के पहले दिन से ही बैंक ने सेविंग्स अकाउंट में दी जाने वाले ब्याज में कटौती किया गया है. बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की ब्याज दरों को सालाना 2.90 फीसदी से घटाकर 2.80 फीसदी कर दिया है.

कमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ महंगा 

आज यानी 1 दिसंबर में गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में प्रति सिलेंडर 100 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG सिलेंडर के दाम की समीक्षा करती है. हालांकि, घरेलू गैस की कीमत अभी स्थिर है

SBI क्रेडिट कार्ड पर चार्ज बढ़े 

अगर आप SBI के ग्राहक हैं और एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए झटके वाली खबर है. आज से आपको क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना और महंगा पड़ेगा. अब क्रेडिट कार्ड के जरिए हर खरीदारी पर आपको 99 रुपये प्रोसेसिंग चार्ज के तौर पर अलग से टैक्स देना होगा. 

UAN को आधार से लिंक नहीं किया तो.....

यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को अपने आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर थी. यानी अगर किसी ने 30 नवंबर तक ये काम नहीं किया होगा तो आज से उन्हें कंपनी की ओर से आने वाले कॉन्ट्रिब्यूशन में परेशानी हो सकती है. इसके अलावा आप EPF अकाउंट से पैसा भी नहीं निकाल सकते हैं

माचिस की कीमत में 14 साल बाद हुई बढ़ोतरी

बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को एक और झटका लगा है. 14 साल बाद माचिस की डिब्बी की कीमत आज से दोगुनी हो गई है. आज से आपको 1 रुपये में मिलने वाली माचिस 2 रुपये में मिलेगी. आखिरी बार 2007 में माचिस के दाम बढ़े थे. माचिस को बनाने वाले कच्चे माल की कीमत बढ़ चुकी है इसलिए माचिस की कीमत में बढ़ोतरी की गई है.

जियो के रिचार्ज प्लान हुए महंगे

जियो ने आज से अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं. अब आपको जियो के 75 रुपये वाले प्लान के लिए 1 दिसंबर से 91 रुपये देने होंगे. वहीं, 129 रुपये वाले प्लान के लिए अब 155 रुपये देने होंगे. इसके अलावा, 399 वाला प्लान 479 रुपये , 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपये और 2,399 वाला प्लान अब 2,879 रुपये में मिलेगा. डेटा टॉप-अप की कीमत भी बढ़ाई गई है. अब 6 GB डेटा के लिए 61 रुपये, 12 GB के लिए 121 रुपये और 50 GB के लिए 251 रुपये के बजाय 301 रुपये चुकाने होंगे.

टीवी देखना हुआ महंगा 

आज से टीवी देखना भी महंगा हो गया है. स्टार प्लस, कलर्स, सोनी और जी जैसे चैनल्स के लिए 35 से 50% तक ज्यादा कीमत चुकनी होगी, सोनी चैनल को देखने के लिए 39 रुपये  की जगह 71 रुपये हर महीने चुकाने होंगे. वहीं, ZEE चैनल के लिए 39 रुपये की बजाय 49 रुपये महीना, जबिक Viacom18 चैनलों के लिए 25 की जगह 39 रुपये देने होंगे.


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.