उत्तर-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सेन ने बताया कि वाहन चोरी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए आप्रेशन अंकुश के तहत 25 दिसंबर की रात को एसआई आशुतोष मिश्रा, एएसआई यासीन खान व अन्य की टीम यमुना विहार में भगत सिंह पार्क के पास गश्त कर रही थी।
सुबह तीन बजे एक बाइक पर तीन युवक आते हुए नजर आए, टीम ने उन्हें रोका और वाहन के कागजात मांगे। वह कागजात नहीं दिखा पाए जांच में बाइक चोरी की पाई गई। पुलिस ने तीनों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने दो और बाइक व एक स्कूटी बरामद की। पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से चोरी के चार केस सुलझाने का दावा किया है।