Header Google Ads

बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल रहे ASI संजीव कुमार का निधन, सड़क हादसे में हुए थे घायल


बहुचर्चित बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर की एक सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई है. उन्हें राष्ट्रपति पदक समेत कई बड़े पुरस्कार मिले थे. दिल्ली के बाबा हरिदास नगर इलाके में 28 दिसंबर को हुई एक सड़क दुर्घटना में पुलिस सब इंस्पेक्टर संजीव कुमार जख्मी हो गए थे, जिन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजन के हवाले कर दिया है.

बता दें कि 52 वर्षीय संजीव कुमार बाटला हाउस एनकाउंटर में शामिल रहे थे. उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और गैलंट्री मेडल से भी सम्मानित जा चुका है. ASI संजीव कुमार 28 दिसंबर को बाबा हरिदास नगर थाने के सामने अपनी कार को खड़ी कर पैदल ही सड़क पार कर रहे थे, इसी बीच सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.

हैरानी की बात यह है कि जब तफ्तीश हुई तो पता चला कि टक्कर मारने वाली मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार थे, और बिना हेलमेट लगाए जा रहे थे. यह युवक भी हादसे में जख्मी हुए थे, मगर संजीव को ज्यादा चोट आई थी. उनके सिर में भी गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद उनको वेंकटेश अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.