गोवंडी के अस्पताल की लपरवाई ने एक बार फिर ली 2 साल के बच्चों की जान। नुक्कड़ लाइव से बात करते हुए हुए बच्चे के पिता ने बताया की 2 नर्स के आपसी झगड़े की वजह से मेरे बच्चे की जान गई,और बच्चे के पिता ने ये भी जानकारी दी के जो इंजेक्शन मेरे बच्चे को नहीं देना था पर वही इंजेक्शन मेरे बच्चे को दिया गया।
जिस्की वजाह से मेरे मासूम बच्चे ने मेरे ही आंखों के सामने तड़प के दम तोड़ दिया।नुक्कड़ लाइव से बात करते हुए बच्चे के पिता ने कहा ऐसे अस्पताल को बंद किया जाए तकी किसी और मासूम बच्चे की जान ना जाए।