Header Google Ads

IND vs SA: टीम इंडिया 2022 का पहला टेस्ट हारी, दक्षिण अफ्रीका ने वांडरर्स में बनाया जीत का रिकॉर्ड

भारतीय टीम की साल 2022 की शुरुआत हार से हुई है. केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में खेलने उतरी टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA 2nd Test) में गुरुवार को 7 विकेट से हरा दिया. जोहानिसबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत की पहली पारी 202 रन पर सिमटी जिसके बाद मेजबान टीम भी 229 रन ही बना पाई. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दूसरी पारी में 266 रन पर थाम लिया जिससे उसे जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला.

चौथे दिन का खेल बारिश और मैदान गीला होने के कारण देरी से शुरू हुआ. शुरुआती दोनों सेशन पूरी तरह धुल गए थे लेकिन मेजबान टीम ने डीन एल्गर (Dean Elgar) की शानदार पारी की बदौलत चौथे दिन ही मुकाबला जीत लिया. भारत को पहली बार वांडरर्स में हार झेलनी पड़ी. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे दिन ही 2 विकेट खोकर 118 रन बना लिए थे. इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने 3 मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी भी कर ली.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.