Header Google Ads

Aadhaar Update: यूजर्स के लिए काम की खबर! आधार अपडेट के लिए शुरू हुई नई सर्विस, UIDAI ने दी जानकारी

 Aadhaar Appointment: आधार में नाम, पता, जन्मतिथि बदलने की जरूरत पड़ जाती है या फिर नया आधार कार्ड बनवाना होता है, ऐसे में आप घर बैठे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं और आधार सेवा केंद्र में लगी लंबी लाइनों से बच सकते हैं.


भारत में आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज बन गया है. इसके बिना आधार कार्ड सिर्फ पहचान का प्रमाण पत्र ही नहीं बल्कि कई सरकारी और गैर-सरकारी बेनेफिट्स के लिए अनिवार्य दस्तावेज भी है. हमारा आधार कार्ड यूनिक डॉक्यूमेंट है, क्योंकि इसमें जरूरी जानकारी मौजूद होती है. बच्चों के एडमिशन से लेकर सरकारी फॉर्म भरने तक आधार कार्ड (Aadhaar Card) का इस्तेमाल किया जाता है.

आधार कार्ड करें आसानी से अपडेट!

हालांकि कई बार ऐसा होता है कि आपको आधार में नाम, पता, जन्मतिथि बदलने की जरूरत पड़ जाती है या फिर नया आधार कार्ड बनवाना होता है, ऐसे में अब आपको आधार सेंटर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप घर बैठे अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं और आधार सेवा केंद्र में लगी लंबी लाइनों से बच सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप आधार अपडेट के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते हैं.

आधार’ – भारत की डिजिटल उपलब्धियों का एक मजबूत आधार।
अपना स्लॉट अभी बुक करें - https://t.co/4oHl348R3A

अप्वाइंटमेंट से जरिए होंगे ये काम

- नया आधार नामांकन
- नाम अपडेट
- पता अपडेट
- मोबाइल नंबर अपडेट
- ईमेल आईडी अपडेट
- जन्मतिथि अपडेट
- लिंग अपडेट
- बायोमेट्रिक अपडेट

शेड्यूल करें ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट

https://uidai.gov.in/ पर जाएं.
- My Aadhaar क्लिक करें और Book a appointment चुनें.
- आधार सेवा केंद्रों में अप्वाइंटमेंट बुक करें को चुनें.
- ड्रॉपडाउन में अपना शहर और स्थान चुनें.
- Proceed to book appointment पर क्लिक करें.
- मोबाइल नंबर दर्ज करें, 'नया आधार' या 'आधार अपडेट' टैब पर क्लिक करें.
- Captcha दर्ज करें और जनरेट ओटीपी पर क्लिक करें.
- ओटीपी दर्ज करें और वेरिफिकेशन पर क्लिक करें.
- प्रमाण के साथ व्यक्तिगत विवरण और पता विवरण दर्ज करें.
- टाइम स्लॉट चुनें और नेक्स्ट पर क्लिक करें.
- ऐसा कर आपकी अप्वाइंटमेंट पूरी हो जाएगी.

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.