जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी. परीक्षा में वहीं छात्र शामिल होंगे, जिन्होंने वर्ष 2021 में पंजीयन कराया है. साथ ही ऐसे छात्र ही अब 2023 की मैट्रिक परीक्षा में भी शामिल हो सकेंगे.
बिहार बोर्ड की तरफ से इस बार भी 9वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का भी एलान कर दिया गया है. इसके मुताबिक परीक्षा 27 फरवरी से तीन मार्च तक दो पालियों में आयोजित की जाएगी.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार बोर्ड कक्षा 9वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 मार्च से शुरू होंगी. परीक्षा में वहीं छात्र शामिल होंगे, जिन्होंने वर्ष 2021 में पंजीयन कराया है. साथ ही ऐसे छात्र ही अब 2023 की मैट्रिक परीक्षा में भी शामिल हो सकेंगे.
बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के सेटअप की तरफ ही होगी. परीक्षा में प्रश्न पत्र के साथ-साथ ओएमआर उत्तर प्रत्रक दिया जाएगा. अधिक जानकारी स्टूडेंट्स अपने स्कूल से चेक कर सकते हैं.