जनवरी में जब महाराष्ट्र (Maharashtra coronavirus) में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही थी तब राज्य सरकार ने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कई तरह के प्रतिंबध (restrictions in Maharashtra ) लगा दिए थे। हालांकी जैसे जैसे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या कम होती गई राज्य सरकार ने वैसे वैसे प्रतिबंधो में ढील देना शुरु कर दिया। 31 जनवरी रो राज्य सरकार ने एक ओर नोटिफिकेशन जारी कर कुछ और प्रतिंबधो में ढील देने का एलान किया है।
इन प्रतिबंधो में ढील
- राज्य में 50 फीसदी क्षमता के साथ स्विमिंग पूल, वॉटर पार्क और स्पा खुल सकेंगे
- अंतिम संस्कार में लोगों के शामिल होने की संख्या पर कोई पाबंदी नहीं.नियमित समय पर ऑनलाइन टिकट के सभी राष्ट्रीय उद्यान और सफारी भी खुलेंगी,पर्यटकों को वैक्सीन की दोनो डोज जरुरी
- तय समय सीमा मे बीच, गार्डन, पार्क होंगे शुरु
- एम्यूजमेंट पार्क में 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरु
- रेस्त्रां, थियेटर 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरु
- भजन, सांस्कृतिक और लोक कार्यक्रमों में आयोजन स्थल पर 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजन
- शादी में खुले मैदान और बैंक्वेट हॉल की 25 फीसदी क्षमता या 200 मेहमान शामिल
- रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू के दौरान लोगों के आवागमन को लेकर DDMA फैसला करेगी
- खेल और इससे जुड़ी गतिविधियों में 25 प्रतिशत दर्शकों की अनुमति मिल सकती है लेकिन इसका फैसला DDMA करेगा.महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के 15,140 नए मरीजों की पुष्टि हुई जो एक दिन पहले रिपोर्ट हुए मामलों से 7304 कम है। वहीं 39 और लोगों की मौत हो गई। मुंबई में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले 77,21,109 पहुंच गए हैं जबकि 1,42,611 लोगों की वायरस के कारण जान जा चुकी है।राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 2,07,350 पहुंच गई है और 73,67,259 कोरोना से ठिक हो चुके है.