
यहां स्थित एक प्रबंधन संस्थान की लिफ्ट में बुधवार को क्षमता से अधिक (ओवरलोडिंग) लोगों के सवार हो जाने के कारण उसकी केबल टूट गई जिससे 10 छात्र घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना डासना कस्बे के आईएमएस प्रबंधन संस्थान में सुबह उस समय हुई जब 10 छात्रों को ले जा रही लिफ्ट की केबल पांचवीं मंजिल पर टूट कर नीचे गिर गई।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि इस घटना में 10 में से चार छात्रों के पैरों की हड्डी टूट गयी, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) प्रथम वर्ष के छात्र हैं। उप जिलाधिकारी सदर विनय सिंह ने बताया, "प्रथम दृष्टया घटना का कारण ओवरलोडिंग था। लिफ्ट निर्माण कंपनी के इंजीनियरों को तकनीकी पहलू जानने के लिए बुलाया गया है।"