राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस ने फिर से अपनी रफ्तार पकड़ ली है. पिछले तीन- चार दिनों से कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. इससे लोगों की बीच भय का माहौल बन गया है. अब तो आलम यह हो गया है कि एक हजार से ज्यादा नए कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. इसी बीच खबर है कि बुधवार को दिल्ली में 1,375 नए कोरोना मरीज मिले हैं. वहीं, सकारात्मकता दर बढ़कर 7.01% हो गई है. जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 3,643 है.
वहीं, कल दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले एक हजार का आंकड़ा पार कर गए थे. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1118 मरीज सामने आए थे, जबकि संक्रमण से 2 लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 500 लोगों ने कोरोना को मात दे दी थी. तब, एक्टिव मरीजों की संख्या 3177 थी.
कोविड से कुल 26218 लोगों की मौत हो चुकी है
बता दें कि बीते 11 जून को अकेले दिल्ली में ही पिछले 24 घंटों में कोरोना के 795 मामले सामने आए थे. तब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2247 हो गई थी. दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 4.11 फीसदी हो गई थी. इस दौरान 556 मरीज ठीक हुए थे. तब दिल्ली में 1360 मरीज होम आइसोलेशन (Home Isolation) में थे. जबकि दिल्ली के अस्पतालों में कुल 92 मरीज भर्ती थीं. अभी तक के आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 1912063 मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से 1883598 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि अभी तक कोविड से कुल 26218 लोगों की मौत हो चुकी है.