शिवसेना लिडर संजय राउत के घर पहुंची ED की टीम।
मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। जानकारी के अनुसार उनके घर रविवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंच गई. इससे पहले ईडी की ओर से संजय राउत को समन जारी किए गए थे लेकिन वह पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के पास नहीं पहुंचे थे।
माना जा रहा है कि अब ईडी उन्हें हिरासत में भी ले सकती है। संजय राउच के खिलाफ करीब एक हजार करोड़ के पात्रा चॉल घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच चल रही है।