
Govandi: समाजवादी पार्टी के विधायक (अबू आसिम आजमी) आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र में चल रही सियासत पर बरसे। महेंगाई गरीब की कमर तोड़ रही है उसपर कोई बोलने वाला नहीं।सरकारी नौकरी में रिजर्वेशन खतम किया जा रहा है सरकार नौकरी में हम से ज़ियादा आपके लोग हैं। 2.5 साल की सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए अल्पसंख्यक आयोग नहीं बनाया।
वही सरकार गिरने के डर से हिंदुत्व वादी का सबूत देने के लिए औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहर का नाम बदल दिया।क्या देश में हिजाब प्रति बन की बात की जाति है वही नंगा (नग्न) फोटोशूट प्रति कोई रोक नहीं। और क्या कुछ कहा समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आसिम आजमी ने.