
Mumbai Kurla: मुंबई के कुर्ला ईस्ट कुरैश नगर में एक व्यक्ति ने चुहा मारने की दवा खा कर सुसाइड कर लिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसर (मजहर अली) नामक व्यक्तिती ने डिप्रेशन में आकर चूहा जहर पी कर सुसाइड किया है।
पुलिस ने डेथ पर्सन (मजहर अली) की डिप्रेशन में आकर आत्महत्या करने की वजह उसकी शादी के 5 साल बाद भी उसे कोई बच्चे नहीं थे बताई। बॉडी को पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ममले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें:हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें Nukkad Live Letest News पर।