Header Google Ads

Jacqueline Extortion Case: जैकलीन फर्नांडीस को 215 करोड़ की रंगदारी मामले में कोर्ट ने भेजा समन, अदालत में पेश होने के निर्देश

Jacqueline Extortion Case: जैकलीन फर्नांडीस की मुश्किलें बढ़ रही हैं. कॉनमैन सुकेश चंद्रेशेखर से जुड़े 215 करोड़ रुपये की रंगदारी मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन को समन भेजा है.

फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस की मुश्किलें बढ़ती नज़र आ रही हैं. कॉनमैन सुकेश चंद्रेशेखर से जुड़े 215 करोड़ रुपये की जबरन वसूली के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन को समन भेजा है. अदालत ने अभिनेत्री से कहा है कि इस मामले में वो 26 सितंबर को कोर्ट में पेश हों.

बता दें कि हाल ही में इस मामले में कोर्ट में जांच एजेंसी ने दूसरी सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें जैकलीन को आरोपी बनाया गया था. कोर्ट ने उसी चार्जशीट का संज्ञान लेते हुए आज की सुनवाई में अभिनेत्री को समन भेजा है.


12 सितंबर को दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ

आज सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस की ओर से पेश वकील ने अदालत को जानकारी दी कि दिल्ली पुलिस ने भी जैकलीन फर्नांडीस को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए समन किया है. इससे पहले भेजे गए समन पर वो पेश नहीं हुई थीं. जैकलीन के वकील ने आश्वस्त किया कि वो दिल्ली पुलिस की ओर से होने वाली पूछताछ के लिए अगली तारीख पर पेश होंगी.


ईडी ने 215 करोड़ की रंगदारी मामले में बनाया आरोपी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इसी महीने तिहाड़ जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के लगभग 215 करोड़ रुपये के मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को आरोपी बनाया था. सुकेश के साथ कथित संबंधों को लेकर जैकलीन से ईडी कई बार पूछताछ कर चुकी है. कुछ वक्त पहले जैकलीन की 12 लाख रुपये की एफडी को भी ज़ब्त किया था.


सुकेश से गिफ्ट लेकर फंसीं जैकलीन

ED के मुताबिक, ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जबरन वसूली के पैसों से जैकलीन को करोड़ों रुपये के गिफ्ट्स दिए थे. सुकेश ने जैकलीन के फैमिली मेंबर्स को भी महंगे तोहफे दिए थे. रिपोर्ट्स में बताया गया था कि, सुकेश ने ये सारा पैसा क्राइम कर कमाया था. तभी से जैकलीन ईडी की रडार पर हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.