नाला में डूबने से गई 17 साल नबालिग युवक की जान मानखुर्द मंडला में गम का महोल.
Mumbai Mankhurd: रिपोर्ट के अनुसार मानखुर्द में रहने वाला मोहम्मद हुसैन तैयब अली शेख (17 साल) अपने दोस्तों के साथ मानखुर्द के करीब खादी में कचरा चुनने गया था।मृत्यु के पिता तैयब अली शेख के अनुसार मोहम्मद हुसैन अपने दोस्तो के साथ खादी में कचरा चुनने गया था जिस को बिक्री कर के घर का गुजरा होता था।
इस बीच मोहम्मद हुसैन खादी में गिर गया और दल दल में पेर फस जाने से पानी में डूब गया जिससे उसकी की मौत हो गई।उसके फादर ने बताया के घटना दोपहर 1बजे की है, जब वो पानी में डूब गया था जानकारी मिलने के बाद उस्को ढूंढा गया और उस का शरीर करीब 6 बाजे मिला।
मौके पर फैमिली से मिलने स्थानिक विधायक अबू आसिम आजमी भी पहोन्चे।वही मानखुर्द पुलिस ने स्पॉट पर पहोच कर डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में भेजा।