Header Google Ads

नोएडा में निर्माणाधीन दीवार गिरी, चार मज़दूरों की मौत, 7 हुए घायल

Noida Wall Collapse: नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सुबह 9:40 पर हादसा हुआ है. 12 मजदूर काम कर रहे थे, मजदूर मलबे की चपेट में आए और 4 की मौत हुई. बाउंड्री वॉल के बीचे नाले में सफाई चल रही है.


नोएडा सेक्टर 21 में दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत हो गई. नोएडा के डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि सुबह 9:40 पर हादसा हुआ है. 12 मजदूर काम कर रहे थे, मजदूर मलबे की चपेट में आए और 4 की मौत हुई. बाउंड्री वॉल के बीचे नाले में सफाई चल रही है. इसी दौरान बाउंड्री वॉल नीचे आ गई. लीगल एक्शन लिया जा रहा है. सभी मजदूर बदायूं के रहने वाले हैं.  बचाव कार्य में बुलडोजर का भी इस्तेमाल किया गया. हादसा होते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य को अंजाम दिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद गौतमबुद्धनगर में दीवार गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री जी ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं.

नोएडा हादसे में मृतकों के नाम
1.अमित पुत्र धनपाल उम्र 18 वर्ष जाति यादव निवासी गांव विचोला थाना मुजरिया बदायूं
2.धर्म वीर पुत्र रामनिवास गांव सॉन्ग थाना जरीफनगर जिला संभल
3-पुष्पेंद्र पुत्र भगवान सिंह उम्र 25 वर्ष जाति यादव निवासी ग्राम बिचोला थाना मुजरिया
4. पन्नालाल पुत्र झंडू उम्र 25 वर्ष जाति यादव के 89 गांव विचोला थाना मुजरिया

नोएडा हादसे के घायलों के नाम


1.पंकज पुत्र सोमवीर सिंह निवासी ग्राम बिचोला थाना मुजरिया बदायूं

2.संजीव पुत्र भगवान सिंह निवासी उपरोक्त

3. नन्हे पुत्र उरवान सिंह निवासी उपरोक्त

4. विनोद पुत्र राम सिंह निवासी उपरोक्त

5. दीपक पुत्र नरेश निवासी उपरोक्त

6. ऋषि पाल पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गांव सॉन्ग थाना जरीफनगर संभल

7. जोगेंद्र पुत्र राजपाल निवासी बमोरी थाना सहसवान बदायूं

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.