Indian Railways ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए सेंट्रल रेलवे जोन कई रूट्स पर 82 नई स्पेशल ट्रेन चलाएगा. रेलवे जोन ने कई राज्यों में स्पेशल ट्रेन शुरू की है, देखें लिस्ट.
देशभर में आज से शारदीय नवरात्रों के साथ ही त्यौहारों का सिलसिला शुरू हो गया है. नवरात्रि के बाद दशहरा और फिर अगले महीने दिवाली का त्यौहार आ जाएगा. त्यौहारों के इस मौसम में भारत के अलग-अलग राज्यों से काम कर रहे लोग अपने घर और परिवारजनो के बीच लौटने के लिए रेलवे का सहारा लेते है.
टिकटों की मारामारी
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने त्यौहारी सीजन में ट्रेनों में टिकटों की मारामारी को कम करने के लिए देशभर में अलग-अलग राज्यों से नई ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इससे रेल यात्रियों को काफी राहत मिल सकेगी. दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर्व को देखते हुए सेंट्रल रेलवे जोन कई रूट्स पर 82 नई स्पेशल ट्रेन चलाएगा. रेलवे जोन ने कई राज्यों में स्पेशल ट्रेन शुरू की है, देखें लिस्ट.
महाराष्ट्र से यूपी-बिहार के रूट्स पर कई ट्रेनें
- 01025 स्पेशल ट्रेन दादर टर्मिनल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 3.10.2022 से 31.10.2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 01.45 बजे बलिया पहुंचेगी.
- 01026 स्पेशल ट्रेन बलिया से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को 5.10.2022 से 2.11.2022 तक 15.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे दादर टर्मिनस पहुंचेगी.
- इन स्टेशन पर पड़ाव: यह स्पेशल ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा,
- चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ और रसरा पर रुकेगी. इस ट्रेन में 8 स्लीपर, तीन AC-3 Tier, एक AC-2 Tier, 5 द्वितीय श्रेणी के कोच होंगे.
दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन सप्ताह में 4 दिन
- 01027 स्पेशल ट्रेन दादर से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शनिवार एवं रविवार को 1.10.2022 से 30.10.2022 तक 14.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 02.45 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
- 01028 स्पेशल ट्रेन गोरखपुर से प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 3.10.2022 से 1.11.2022 तक 14.25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 03.35 बजे दादर पहुंचेगी.
- ये स्पेशल ट्रेन कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, हरदा, इटारसी, रानी कमलापति स्टेशन, बीना, ललितपुर, टीकमगढ़, खरगापुर, महाराज छत्रसाल स्टेशन छतरपुर, खजुराहो, महोबा, बांदा, चित्रकूटधाम करवी, मानिकपुर, प्रयागराज जंक्शन, ज्ञानपुर रोड, वाराणसी, औंरिहार, मऊ, भटनी और देवरिया सदर पर रुकेगी.
मुंबई-नागपुर वीकली सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन
- 01033 स्पेशल ट्रेन 22.10.2022 और 29.10.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 00.20 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.32 बजे नागपुर पहुंचेगी.
- 01031 सुपरफास्ट स्पेशल 17.10.2022 और 24.10.2022 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 11.05 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी.
- 01032 स्पेशल गाड़ी 19.10.2022 और 26.10.2022 को 12.20 बजे मालदा टाउन से रवाना होगी और तीसरे दिन 03.50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी.
- 02105 स्पेशल गाड़ी 19.10.2022 और 26.10.2022 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 05.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.
- 02106 स्पेशल ट्रेन दिनांक 21.10.2022 एवं 28.10.2022 को गोरखपुर से 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.15 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
- 01043 स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर रविवार एवं गुरुवार को दिनांक 20.10.2022 से 30.10.2022 तक 12.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 21.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
- 01044 विशेष गाड़ी समस्तीपुर से प्रत्येक सोमवार एवं शुक्रवार को दिनांक 21.10.2022 से 31.10.2022 तक 23.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन 07.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
स्पेशल ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन की तारीख
- स्पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग संख्या 01025, 01027, 01033/01034, 01031, 02105 और 01043 विशेष शुल्क पर सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 25.9.2022 से रिजर्वेशन शुरू हो गया है